top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर मुकेश टटवाल ने कंठाल सती गेट छत्री चौक क्षेत्र में दुकानदारों से निवेदन किया कि अपने प्रतिष्ठानों का सामान दुकान के अंदर रखे, जिससे टै्रफिक जाम की स्थिति नहीं बने

महापौर मुकेश टटवाल ने कंठाल सती गेट छत्री चौक क्षेत्र में दुकानदारों से निवेदन किया कि अपने प्रतिष्ठानों का सामान दुकान के अंदर रखे, जिससे टै्रफिक जाम की स्थिति नहीं बने


उज्जैन- महापौर मुकेश टटवाल ने पार्षद रजत मेहता, प्रकाश शर्मा के साथ कंठाल सती गेट छत्री चौक क्षेत्र में दुकानदारों से निवेदन किया गया कि अपने प्रतिष्ठानों का सामान दुकान के अंदर रखे। ग्राहकों को तय जगह पर गाड़ी खड़ी करने के लिये कहा गया। गाड़ी तय जगह पर खड़ी करने से मार्ग अवरुद्ध नहीं होगा। दुकानदारों द्वारा सामान दुकान के बाहर रखने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। दुकानदारों से सामान दुकान के अंदर रखने का निवेदन किया गया।

Leave a reply