एक युवक ट्रेन में रील बनाते समय पोल से टकराकर घायल हो गया, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया
उज्जैन- एक युवक सिहोर से भगवान बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिये आ रहा था। ट्रेन में रील बनाते समय युवक पोल से टकरा गया। युवक का नाम बसंत पिता चांदनारायण है। युवक घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के हाथ में चोट आई है।