अवैध नल कनेक्शन करने वालों पर होगी एफआईआर
उज्जैन | शहर के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन चल रहे हैं, जिनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर करते हुए पेनल्टी वसूल कर एफआईआर दर्ज करवाई जाने के निर्देश निगम आयुक्त ने दिए।
बुधवार को कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया महाकाल मंदिर एवं उसके आसपास में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने मेन राइजिंग पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर लिए हैं, जो वर्षों से चल रहे हैं। ऐसे भवन भूमि स्वामियों की सूची बनाकर साथ में संपत्तिकर विभाग से समन्वय कर उन पर कार्रवाई करें। इसके लिए अलग से उपायुक्त के नेतृत्व में दल गठित किया जाकर कार्रवाई की जाए। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे भवन भी है, जो व्यवसायिक है लेकिन संपत्तिकर के रजिस्टर में अवासीय रूप से दर्ज है, उनसे भी पेनल्टी वसूल कर व्यवसायिक संपत्ति में दर्ज की जाए। आयुक्त ने कहा कि शहर में चार स्थानों पर एमआर ट्रांसफर स्थापित किए जाने के लिए स्थान चिह्नित किए जाए। विधि विभाग, कपिला गोशाला अनुकंपा नियुक्ति एवं आवारा श्वान समस्या की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए और सोमवती अमावस्या एवं महाकालेश्वर की निकलने वाली शाही सवारी के संबंध में भी निर्देश देते हुए सवारी मार्ग के जर्जर भवनों पर नोटिस को चस्पा करने के लिए कहा गया।
बैठक में अपर आयुक्त पवनकुमार सिंह, अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरसिया, उपायुक्त कृतिका भीमावद, संजेश गुप्ता, आरती खेड़ेकर, मनोज मौर्य, पूजा गोयल, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन, पीसी यादव, आरके गुप्ता, एनके भास्कर सहित सभी जोनल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।