top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन कलेक्टर के निर्देश:लोगों से कुंओं में नहीं उतरने की अपील

उज्जैन कलेक्टर के निर्देश:लोगों से कुंओं में नहीं उतरने की अपील


उज्जैन कलेक्टर ने नागदा SDM को विगत दिनों हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए पूरे क्षेत्र में लोगों से कुंओं में नहीं उतरने की अपील और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।

एसडीएम एसएन सोनी को मिले कलेक्टर के आदेश में सहायक आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र का उल्लेख हैं। जिसमें 25 जुलाई को कटनी और 2 अगस्त को छतरपुर जिले में कुंए में उतरने से कुछ लोगो की मौत का उल्लेख किया गया है।

एसडीएम एसएन सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गहरे कुंओं की सफाई के लिए बिना सुरक्षा साधनों के उतरने से रोकने के लिए प्रेरित करने संबंधित आदेश प्राप्त हुआ है। गहरे कुंओं में जहरीली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड हो सकती हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a reply