उज्जैन में श्री कृष्ण शिक्षा स्थली के बाहर विशाल काय पेड़ गिरा,दो वाहन क्षतिग्रस्त
उज्जैन में मंगलनाथ रोड स्थित महर्षि सांदीपनी आश्रम के बाहर प्राचीन पीपल का वृक्ष गिर गया जिससे समीप खड़ी दो कार चकनाचूर हो गई,मौके पर नगरनिगम ने पेड़ को काटकर रास्ते से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है,फिलहाल आवागमन अवरूद्ध है,जो जल्दी ही शुरू हो जाएगा,,
ग़ौरतलब है कि पूर्व में भी इस स्थान पर पीपल का वृक्ष एकाएक गिरा था,जब भी वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे तथा आज़ की तरह श्रद्धालु बाल-
बाल बचे थे,आज भी इसी तरह का वाक्या हुआ है,मार्ग का सीमेंटीकरण कर दिया गया एवं विशाल वृक्षों को वर्षा ऋतु का पानी तक जाने की जगह नहीं छोड़ी,परिणाम सामने है,,