top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा महाकाल की शाही सवारी का सुव्यवस्थित संचालन हो: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

बाबा महाकाल की शाही सवारी का सुव्यवस्थित संचालन हो: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


उज्जैन- भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी। सवारी के सुव्यवस्थित संचालन और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन लाभ मिले। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोमवती अमावस्या और शाही सवारी एक ही दिन होने से भीड़ प्रबंधन और सवारी के निर्धारित समय पर मंदिर पहुंचने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा सहित मंदिर समिति के सदस्य और विभिन्न भजन मंडलिया उपस्थित रहीं।

Leave a reply