top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना के अंतर्गत घर-घर जाकर नि:शुल्क आयुर्वेद औषधियां वितरित कर रोगियों का बीपी एवं हिमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच की गई

‘वैद्य आपके द्वार’ योजना के अंतर्गत घर-घर जाकर नि:शुल्क आयुर्वेद औषधियां वितरित कर रोगियों का बीपी एवं हिमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच की गई


उज्जैन- आयुष विभाग के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना का
संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत उज्जैन के शासकीय आयुर्वेद औषधालय भैरवगढ़ द्वारा आयुर्वेद
चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्वेता गुजराती एवं टीम द्वारा औषधालय के समीप स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर
जाकर रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा रोग के अनुसार नि:शुल्क आयुर्वेद औषधियां
वितरित की जा रही है जैसे सर्दी, खांसी के लिए सितोपलादि चूर्ण, तालीशादी चूर्ण, संशमनी वटी तथा
वृद्धावस्था जन्य रोगों में महानारायण तैल,  सेंधवादी तैल, अमृतारिष्ट, द्राक्षासव आदि औषधी प्रदान की
जा रही है। भ्रमण के दौरान चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम लोगों को स्वस्थ दिनचर्या पालन करने के
नियम भी समझा रहे हैं तथा मध्य में एवं उच्च रक्तचाप जैसे लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स के लिए दिनचर्या में
मामूली परिवर्तन कर स्वस्थ रहने के नियम की जानकारी बता रहे हैं।
रोगियों की नि:शुल्क बीपी शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच भी की जा रही है। इस कार्य में
औषधालय में कार्यरत स्टाफ डॉ.आरती सोलंकी, संगीता भाटी, लक्ष्मी सोलंकी, दीपक महावर अपना सहयोग
प्रदान कर रहे हैं।

Leave a reply