ऊफान से उतरी मां शिप्रा, घाटों पर शुरू हुआ सफाई कार्य
उज्जैन - पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले ऊफान पर आ गए थे। उज्जैन सहित देवास और इंदौर में हुई जोरदार बारिश से शिप्रा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था। शिप्रा का जल स्तर बढ़ने से घाट के सभी मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे। अब बारिश का दौर थमने के बाद शिप्रा अपने पुराने स्वरूप में लौट आई है। शिप्रा का जल स्तर बढ़ने से घाटों पर जमा गाद को हटाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को दमकल वाहनों की मदद से नगर निगम के कर्मचारियों ने प्रेशर के जरिए गाद को नदी में बहाया।