top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के भक्त द्वारा रजत मुकुट दान में प्राप्त

श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के भक्त द्वारा रजत मुकुट दान में प्राप्त


उज्जैन, 28 अगस्त 2024 – श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज एक खास अवसर रहा जब गुजरात के गांधीनगर से आए भक्त श्री विक्रम सिंह राठौर ने श्री महाकालेश्वर भगवान को एक शानदार चांदी का मुकुट भेंट किया। इस मुकुट का कुल वजन लगभग 2753.400 ग्राम है और यह मंदिर के प्रति भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक है।

मुकुट को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा विधिवत रूप से प्राप्त किया गया। श्री राकेश श्रीवास्तव ने दानदाता श्री विक्रम सिंह राठौर का सम्मान करते हुए उन्हें एक औपचारिक रसीद प्रदान की, जो इस धार्मिक योगदान की आधिकारिक स्वीकृति का प्रमाण है।

मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी श्री मनीष पांचाल ने इस धार्मिक अनुष्ठान की जानकारी साझा की, जिसने श्रद्धालुओं को इस भव्य भेंट के बारे में बताया और श्री विक्रम सिंह राठौर के प्रति आभार प्रकट किया।

इस भव्य दान के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर की गरिमा और भव्यता में एक और अमूल्य योगदान जोड़ा गया, जो भक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है।

Leave a reply