top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर एक्शन में, 300 से अधिक व्यापारियों को दी हिदायत

महापौर एक्शन में, 300 से अधिक व्यापारियों को दी हिदायत


कंठाल चौराहे से लेकर ढाबा रोड तक के व्यापारी समुदाय के लिए आज का दिन खास और भावुक था। महापौर मुकेश टटवाल ने व्यापारियों के साथ एक दिल से किया गया निवेदन साझा किया, जो उनकी ईमानदारी और शहर के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता था।

महापौर ने अपने शब्दों में गहरी संवेदनशीलता के साथ कहा, "प्रिय व्यापारियों, आप सभी जानते हैं कि आगामी पर्व और शाही सवारी की व्यवस्था में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें चाहिए कि हम सभी मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाएं, ताकि हमारे शहर में पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।"

उनके इस निवेदन में गहरी सच्चाई थी कि यदि प्रत्येक व्यापारी अपने दुकानों के बाहर का सामान स्वयं हटा ले, तो यह न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगा बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि त्योहारों के दौरान शहर की खूबसूरती और व्यवस्था में कोई कमी न हो।

महापौर के इस आग्रह के प्रति व्यापारी समुदाय ने त्वरित और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। नगर निगम की रिमयूंवल गैग ने मुनादी कर दुकानदारों को समझाइश दी, और एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, अपर आयुक्त पवन सिंह, और उपायुक्त पीके सुमन भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस प्रयास को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की।

इस प्रकार, नगर निगम और व्यापारी समुदाय के बीच एक अनूठी साझेदारी ने यह सुनिश्चित किया कि शहर त्योहारों के दौरान न केवल व्यवस्थित रहे बल्कि हर किसी को एक सुखद अनुभव दे। यह एक ऐसा पल था जब एकता और सहयोग की ताकत ने सबको एक नई दिशा दी।

Leave a reply