हजरत इमाम हुसैन की शहादत में 40वें पर्व पर ताजियों का कारवां निकला गया
नागदा- हजरत इमाम हुसैन की शहादत में 40वें पर्व पर ताजियों का कारवां निकला गया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मनाये जाने वाले चालीसवां पर्व पर झिलमिलाते ताजियों का कारंवा निकला गया। बड़ी संख्या में समाज जन सम्मिलित हुये।