top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर सांदीपनि आश्रम में गाया भजन, प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया पर्व

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर सांदीपनि आश्रम में गाया भजन, प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया पर्व


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर सांदीपनि आश्रम में गाया भजन, प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया पर्व

: सोमवार को देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मध्यप्रदेश में भी इस खास दिन की शुरुआत सुबह से विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई। भोपाल, इंदौर और प्रदेश के अन्य हिस्सों में रात 12 बजे मंदिरों के पट खोले गए और श्रीकृष्ण के जन्म के बाद महाआरती की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पत्नी के साथ उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम का दौरा किया। वहां उन्होंने विशेष पूजा के साथ 'छोटी-छोटी गैया...' भजन गाया, जो इस अवसर पर श्रद्धालुओं को आनंदित करने वाला था। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ इस पावन अवसर को मनाया।

इससे पहले, भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा, “द्वारका और मथुरा जैसे आनंद का अनुभव मध्यप्रदेश में भी हो रहा है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि भगवान कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर रिसर्च को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे कि लोगों को भगवान कृष्ण की जीवन गाथाओं के बारे में अधिक जानने का अवसर मिल सके।

भोपाल के इस्कॉन और बिड़ला मंदिरों में भी इस उत्सव की धूम रही, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री यादव की मौजूदगी और धार्मिक उत्सव की धूमधाम ने जन्माष्टमी को और भी विशेष बना दिया।

Leave a reply