top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर उज्जैन में विभिन्न मंदिरों में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर उज्जैन में विभिन्न मंदिरों में की पूजा-अर्चना


 

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी पर्व पर उज्जैन में विभिन्न मंदिरों और कार्यक्रमों में भाग लिया। रात एक बजे तक मुख्यमंत्री उज्जैन के अलग-अलग मंदिरों और आयोजनों में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ इस पवित्र अवसर को मनाया।

मुख्यमंत्री ने पहले सांदीपनि आश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने पूजन अर्चन के साथ भजन गाया। इसके बाद, रात एक बजे टावर चौक पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में पहुंचे और मंच पर "गोविंदा आला रे, आ जरा मटकी संभाल ब्रजबाला" गाना गाकर उत्सव की खुशी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और मुख्यमंत्री के साथ इस धार्मिक उत्सव का आनंद लिया।

रात के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचे और भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। दर्शन के बाद, उन्होंने शहरवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। गोपाल मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही, जो इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए एकत्रित हुए थे।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, संभागायुक्त डॉ. संजय गुप्ता, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों और श्रद्धालुओं ने मिलकर इस जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया और भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद का अनुभव किया।

Leave a reply