भगवान कृष्ण का जीवन एक सीख है, जो विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाते हैं -कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय
उज्जैन- विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष पूरे प्रदेश में भव्यता के साथ जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी शृंखला में श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण का चरित्र और उनका सन्देश पर महत्वपूर्ण परिसंवाद का आयोजन किया गया। परिसंवाद की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और छात्रों की सहभागिता से मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया।