top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान श्री राम एवं कृष्ण से जुड़े मध्यप्रदेश के सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने किया महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का अभिनंदन

भगवान श्री राम एवं कृष्ण से जुड़े मध्यप्रदेश के सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने किया महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का अभिनंदन


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण का
मध्यप्रदेश से भी अटूट सम्बंध रहा है। यहां दोनों भगवानों के ऐसे स्थान है जहां पर इनके जीवन से जुड़े
हुए अनेक प्रसंग है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या एवं श्री कृष्ण
जन्मभूमि न्यास मथुरा के प्रमुख अनंत श्री विभूषित पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के
अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम नगर पालिका निगम इंदौर, देव से महादेव वेलफेयर सोसायटी तथा अभिनंदन समिति द्वारा
आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री
श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री मधु वर्मा तथा
श्री गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री गौरव रणदीवे, श्री चिन्टू वर्मा, श्री महेंद्र दास जी
महाराज विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a reply