top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल पुलिस ने लगातार अपराध करने वाले आदतन के विरुद्द की एन.एस.ए की कार्यवाही।

महाकाल पुलिस ने लगातार अपराध करने वाले आदतन के विरुद्द की एन.एस.ए की कार्यवाही।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो के विरुध्द कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक शहर श्री जंयत राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली श्री ओ.पी मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना महाकाल क्षेत्र का बद‌माश हाजी मुस्तकीम के विरुध्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के तहत कार्यवाही की गई।
बदमाश हाजी मुस्तकीम अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति होकर थाना महाकाल सूची बध्द गुण्डा है जिसकी अपराधिक गतिविधिया वर्ष 1997 से जारी निरन्तर जारी है । बदमाश के विरुद्ध कुल 19 अपराध हत्या का प्रयास, मारपीट करने चाकू बाजी, अश्लील गालिया देने, पशुओ का मांस बेचने के पंजीबध्द होकर प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किये गये है।
थाना महाकाल उज्जैन के अति संवेदनशील थाना क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में थाना क्षेत्र में स्थित बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने काफी संख्या में कावड़ यात्री व दर्शनार्थी नित्यप्रतिदन आ रहे है बदमाश हाजी मुस्तकीम चोरी छिपे मुस्लीम बाहूल्य क्षेत्र मे गोवंश का मांस बेचने के कारण थाना क्षेत्र व शहर की शांति व्यवस्था को अपनी आपराधिक गतिविधियों के कारण भंग कर सकता है। अनावेदक की लगातार जारी अपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण हेतु एस.ए.सए की कार्यवाही की जाकर दिनांक 24.08.24 को माननीय न्यायलय के आदेशानुसार भैरवगढ़ जेल में निरुद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री अजय कुमार वर्मा,उनि हेमंत सिंह जादौन,उनि जितेंद्र झाला,सउनि चंद्रभान सिंह चौहान,प्रआर राजपाल सिंह यादव,प्रआर भूपेंद्र सिंह चौहान,प्रआर मनीष यादव,प्रआर सुनील पाटीदार,आर पंकज पाटीदार की विशेष भुमिका रही।

Leave a reply