सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया, बच्चों ने भगवान बालकृष्ण का रूप धारण कर नृत्य, संगीत की प्रस्तुतियां दी गई
उज्जैन- सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बार जन्माष्टमी पर्व पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ ही विभिन्न आयोजन करने के निर्देश दिये गये थे। जन्माष्टमी पर्व का अवकाश होने के बाद भी शासन के निर्देश अनुसार सोमवार को जिले के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने भगवान बालकृष्ण का रूप धारण कर भगवान कृष्ण के गीतों पर नृत्य, संगीत की प्रस्तुतियां दी गई।