top header advertisement
Home - उज्जैन << फाजलपुरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं देवास रोड स्थित स्विमिंग पूल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए - महापौर श्री मुकेश टटवाल

फाजलपुरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं देवास रोड स्थित स्विमिंग पूल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए - महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- नगर निगम द्वारा नगर निगम कम्पाउण्ड में जी-प्लस 2 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं देवास रोड स्थित तरणताल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका गुरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह एवं कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव के साथ निरीक्षण किया गया।
महापौर श्री मुकंेश टटवाल द्वारा दोनो निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में गतिप्रदान करते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री पियुष भार्गव द्वारा फाजलपुरा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम कंमाउण्ड में जी प्लस 2 शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसके प्रथम एवं द्वितीय तल पर दुकानों का निर्माण एवं बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में सिविल वर्क का कार्य पूर्ण अवस्था में है फ्लोरिंग एवं लाइटिंग के कार्य शेष है। महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि दो माह में शेष कार्य को पूर्ण किया जाकर दुकानों का हस्तांतरण किया जाए।
      इसी के साथ देवास रोड स्थित पुराने स्वीमिंग पुल को तोड़ा जाकर 25 बाय 50 की साइज का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नवीन स्विमिंग पुल का निर्माण भी प्रचलित है, वर्तमान में पुल के सिविल वर्क का कार्य पूर्ण हो चुका है फ्लोरिंग एवं ड्रेनेज का कार्य शेष है ,निरीक्षण के दौरान उक्त कार्य को 6 माह में पूर्ण करने के निर्देश महापौर द्वारा अधिकारियों को प्रदान किए।

Leave a reply