top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा.कालिदास समारोह की गरिमा में उत्तरोत्तर वृद्धि की जायेगी

अ.भा.कालिदास समारोह की गरिमा में उत्तरोत्तर वृद्धि की जायेगी


उज्जैन- अ.भा.कालिदास समारोह के लिये वर्ष में दो बार उज्जैन के प्रतिष्ठित सदस्यों
एवं कलाकारों के साथ बैठक कर उनसे प्राप्त सुझावों को लेकर कर समारोह की गरिमा में
वृद्धि की जायेगी। समारोह में जन-जन की उपस्थिति हो सके इसके प्रचार-प्रसार की
तैयारियों पर ध्यान दिया जायेगा। साथ ही इस वर्ष के कालिदास समारोह के शुभारम्भ के
लिये माननीय राष्ट्रपति जी प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को आमन्त्रित करने हेतु
प्रयत्न करेंगे। कालिदास पर केन्द्रित नृत्य गायन और लोकबोली में कालिदास के महत्त्व
को जन-जन तक पहुँचाने के लिये विस्तृत योजना व कार्यक्रम बनाये जायेंगे। उक्त
जानकारी अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने देते हुए बताया कि अ.भा.कालिदास
समारोह की स्थानीय समिति की बैठक की अध्यक्षता माननीय संस्कृति मंत्री श्री
धर्मेन्द्रसिंह लोधी ने की साथ ही उन्होंने इसी वर्ष अ.भा.कालिदास समारोह के समापन
अवसर पर राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला 2023 एवं वर्ष 2024 के पुरस्कार प्रदान
करने की घोषणा भी की।

Leave a reply