एक नाबालिग ने नया मोबाइल लेने के लिये रची झूठी लूट की घटना
उज्जैन- एक नाबालिग ने खुद के साथ लूट की घटना को होना बताया था। नाबालिग के साथ हुई लूट की घटना झूठी निकली। माधवनगर पुलिस ने फर्जी लूट के मामले का कुछ ही समय में खुलासा कर दिया गया। नाबालिग ने नया मोबाइल लेने के लिये झूठी लूट की घटना को रचा गया था। पुलिस ने नाबालिग को समझाइश देकर छोड़ा।