चोरों ने तराना में दो मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, चोर लाखों रुपये नकदी सहित जेवर, बंदूक और कारतूस चुराकर ले गये
उज्जैन- चोरों ने तराना में दो मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना कृष्ण कुंज कॉलोनी में हुई। चोर लाखों रुपये नकदी सहित जेवर, बंदूक और कारतूस चुराकर ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उज्जैन से डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम तराना पहुंची। मामले में जांच कर चोरों की तलाश की जा रही है।