बारिश ने फसलों को दिया जीवनदान
मड़ावदा| क्षेत्र में शुक्रवार को करीब एक घंटे हुई बारिश ने जहां सोयाबीन, मक्का आदि की फसल को जीवनदान दिया। वहीं तेज गर्मी से परेशान लोगों को उमस और पसीने से राहत दी। पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से सोयाबीन के पौधे मुरझाने लगे थे। इससे फसल को लेकर किसानों को चिंता सताने लगी थी। शुक्रवार को हुई बारिश ने सोयाबीन की फसल को राहत प्रदान की है। हालांकि इस बार सावन में कम वर्षा हुई है, जिसके कारण अभी क्षेत्र में कुएं, बावड़ी और तालाब नहीं भर पाए हैं। किसानों को अब भादो मास में अच्छी बारिश की उम्मीद है।