top header advertisement
Home - उज्जैन << उन्हेल में आज साप्ताहिक मधुमेह जांच शिविर

उन्हेल में आज साप्ताहिक मधुमेह जांच शिविर


उन्हेल | लायंस क्लब नागदा ग्रेटर की स्थायी गतिविधि के तहत निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन शनिवार को उन्हेल में किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष अशोक बिसानी ने बताया क्लब के डॉ. ओम बैरागी द्वारा उन्हेल में 4 वर्षों से जांच​ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 199 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। शनिवार को 200वां शिविर उन्हेल में न्यू बस स्टैंड पर किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित ​कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हलकारा करेंगे। लायंस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण विशिष्ट मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्व मेडिकल ऑफिसर नागदा सिविल हॉस्पिटल डॉ. एसआर चावला होंगे। कार्यक्रम में क्लब के अखिलेश उपाध्याय, डॉ. हिमांशुदत्त पांड्ेय, रीजन चेयरपर्सन रविप्रकाश बंसल, जोन चेयरपर्सन लता खेतान व सुनील पोरवाल तथा राकेश शर्मा विशेष अतिथि होंगे।

Leave a reply