top header advertisement
Home - उज्जैन << अवंतिका एक्सप्रेस को किया गया सुविधाजनक:कोचों और शौचालयों में हुआ परिवर्तन

अवंतिका एक्सप्रेस को किया गया सुविधाजनक:कोचों और शौचालयों में हुआ परिवर्तन


मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस के कोचों को सुविधायुक्त किया गया है। सुविधाओं के बाद रेल यात्रियों कि यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी। पश्चिम रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इंदौर से मुम्‍बई सेंट्रल के मध्‍य चलने वाली (गाड़ी संख्‍या 12962/12961 ) इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल अवंतिका एक्‍सप्रेस के सभी एसी और नॉन एसी कोचों को और सुविधाजनक किया गया है।

अवंतिका एक्‍सप्रेस के सभी एसी कोचों में शौचालय के अंदर और बाहर स्क्रेपर मैट लगाए गए हैं। यह मैट शौचालय में गंदगी कम होने में मदद करेंगे। वहीं पानी के कारण होने वाली फिसलन भी नहीं होगी। सभी आरक्षित कोचों के शौचालय के अंदर और बाहर लगे वॉश बेसिन में पुराने नल (टैप) की जगह स्‍टील के नल लगाए गए है।

स्‍टेनलेस स्‍टील का होने के कारण इनमें जंग भी नहीं लगेगी।नॉन एसी कोचों में मीडिल बर्थ को होल्‍ड करने के लिए लगे चेन में नये रेक्जिन कवर लगाये गए है। ट्रेन में लगे सभी टॉयलेट सीट की उचित रख-रखाव के साथ उसकी बफिंग की गई है। इन परिवर्तनों के बाद यात्रियों यात्रा और सुविधाजनक हो गई है।

Leave a reply