top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा नदी उफान पर मंदिर डूबे

शिप्रा नदी उफान पर मंदिर डूबे


उज्जैन में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो की दोपहर तक जारी रहा। जिससे शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। इधर इंदौर में हुई तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी भी उफान पर रही।

शहर में बारिश नहीं होने के बाद भी शिप्रा नदी का जल स्तर शनिवार को अचानक बढ़ने लगा। जिससे रामघाट पर स्थित कई मंदिर डूब गए तो वहीं बड़नगर को जोड़ने वाले छोटे पुल के ऊपर से शिप्रा नदी का पानी बहने लगा जिससे ब्रिज पर से आवाजाही बंद कर दी गई। होमगार्ड के जवानो ने मोर्चा संभालते हुए पानी की और किसी को भी जाने नहीं दिया। इधर लगातार बढ़ रहे शिप्रा नदी के पानी के कारण घाट पर तर्पण आदि का पूजन करने आने वाले लोगो को रामघाट पर नहीं जाने दिया गया। इस कारण श्रद्धालुओं ने पूजन अन्य जगह पर करवाया।

इंदौर के यशवंत सागर डेम का एक गेट खोलने से शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम में बीती रात पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। नगर निगम एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक डेम का जल स्तर बढ़कर 1050 एमसीएफटी हो गया है। पानी की आवक अभी लगातार बनी हुई है। जिससे उम्मीद है की डेम अपनी क्षमता अनुसार जल्द भरा जायेगा।

Leave a reply