top header advertisement
Home - उज्जैन << एमपी में बनेंगे चार श्रीकृष्ण तीर्थ

एमपी में बनेंगे चार श्रीकृष्ण तीर्थ


मध्यप्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े चार स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, उज्जैन का ही नारायण धाम, धार जिले का अमझेरा धाम मंदिर और इंदौर के महू में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा- सरकार इस बार जन्माष्टमी के पर्व को विशेष तौर पर मनाने जा रही है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम से प्रेरित और पावन भूमि है।

ये हैं वो चार स्थान, जिन्हें सरकार तीर्थ के रूप में विकसित करेगी
सांदीपनि आश्रम, उज्जैन: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां शिक्षा ग्रहण की
पनि और उनके शिष्य यहां पूजा करते थे।

आश्रम में गोमती कुंड नाम का तालाब भी है, जिसमें भगवान कृष्ण ने पवित्र केंद्रों से पवित्र जल इकट्ठा किया था, ताकि गुरु सांदीपनि को पवित्र जल प्राप्त करने में आसानी हो। इस तालाब का पानी पवित्र माना जाता है। यहां आने वाले भक्त तालाब का पानी घर ले जाते हैं।

सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी पर ये आयोजन होंगे

Leave a reply