गायन वादन नृत्य से होगी महाकाल की स्तुति
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा 19 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव शिवसंभवम का आयोजन किया जा रहा है। गरिमामयी आयोजन में शनिवार की संध्या को शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य से भगवान श्री महाकालेश्वर की वंदना में राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर महाकाल आराधना करेंगे।
अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव पंचम आयोजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के निकट श्री महाकाल महालोक स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय सभागृह में 24 अगस्त शनिवार को शाम 7 बजे किया जाएगा। कला साधकों के इस प्रस्तुति समागम में पुणे की सानिया पाटनकर का शास्त्रीय गायन, नईदिल्ली के कुमार ऋषितोष एवं समूह का ताल वाद्य कचहरी तथा उज्जैन की डॉ. अंजना चौहान के कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी।