उज्जैन में बीती रात करीब एक इंच बारिश
दो दिन से इंदौर देवास जिले के कई इलाको में लगातार हो रही बारिश के बाद शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिसे रामघाट स्थित कई मंदिर में शिप्रा नदी का पानी घुस गया। रामघाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उज्जैन और आसपास के इलाको में हुई बारिश से शिप्रा नदी का जल स्तर शुक्रवार को बढ़ गया। शहर में बीती रात करीब 1 इंच बारिश हुई। शहर में अब तक कुल 22 इंच बारिश ही हुई है। इंदौर में हुई तेज बारिश के बाद उज्जैन की शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है वही शिप्रा नदी के घाट पर पानी आ जाने के कारण मंदिर भी जलमग्न होने लगे। मां शिप्रा नदी का आरती द्वार सहित रामघाट पर स्थित कई मंदिर डूब गए। फिलहाल जल स्तर बढ़ने के कारण किसी श्रद्धालुओं को स्नान करने के नदी में नहीं जाने दिया जा रहा है। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा नदी पर जाने के लिए सख्त मना किया जा रहा है। वहीं जो लोग पूजन करवाने आ रहे है उन्हें नदी से दूर रहकर पूजन करवाया जा रहा है।