सर्वसहमति से अध्यक्ष बने कांठेड़ का स्वागत किया
नागदा श्री वर्धमान स्थानकवासी ट्रस्ट की साधारण बैठक में सर्वसहमति से रवि कांठेड़ को अध्यक्ष चुना गया। समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र कांठेड़, सचिव संतोष कोलन, समाज अध्यक्ष प्रकाश सांवेरवाला की उपस्थिति में हुई बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष पंकज मारू ने ट्रस्ट अध्यक्ष के लिए रविकुमार मनोहरलाल कांठेड़ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन चंद्रशेखर खिंदावत, राजा कर्नावट और अन्य सदस्यों ने किया।
समाज के मीडिया प्रभारी महेंद्र कांठेड़ एवं नितिन बुड़ावनवाला ने बताया बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र कांठेड़ और सचिव कोलन का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सदस्य और समाजजन उपस्थित थे। वैश्य महासम्मेलन ने स्वागत किया : ट्रस्ट अध्यक्ष नियुक्त होने पर वैश्य महासम्मेलन ने रवि कांठेड़ का उनके निवास पर जाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश धाकड़, बसंत मालपानी, राजा कर्णावत, शरद जैन, घनश्याम राठी, कमल पोरवाल, मुकेश कोचर, मनीष चापलोद, सुरेंद्र कांकरिया, मुकेश जैन धोका, विपिन बुड़ावनवाला, संगम जैन, रितेश नागदा, नीलेश चौधरी, चंद्रप्रकाश कांठेड़, राजेश गेलड़ा, कमल नयन चापलोत, भगवान जैन, नितिन बुड़ावनवाला, शैलेंद्र माहेश्वरी, कमलेश नागदा आदि उपस्थित थे।