top header advertisement
Home - उज्जैन << नाबालिग ने खुद के साथ ही लूट की रची कहानी

नाबालिग ने खुद के साथ ही लूट की रची कहानी


माधवनगर पुलिस ने फर्जी लूट के मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। एक नाबालिग ने गेम खेलने के लिए नया मोबाइल लेने के लिए खुद के साथ मोबाइल लूट की फर्जी कहानी रची थी।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया शुक्रवार को उज्जैन निवासी एक नाबालिग बालक ने अपने परिजनों के साथ थाने आकर बताया कि वह स्कूल से जा रहा था, तभी टावर चौक के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाइक से उसे रोका गया आैर कहा कि तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें लेने भेजा है। जब पिताजी से बात करने के लिए मोबाइल निकाला तो अज्ञात बदमाश हाथ में से मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। टीआई राकेश भारती ने बताया घटना के बाद पुलिस टीम द्वारा लगातार टावर चौक के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए आैर घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से नाबालिग बालक से फिर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मोबाइल पर गेम खेलने के लिए अपने परिवारजनों से नया मोबाइल फोन लेने के लिए उसने मोबाइल लूट की घटना की मनगढ़ंत कहानी बनाकर परिजनों आैर पुलिस को बताई थी। पुलिस द्वारा नाबालिग बालक की काउंसलिंग कर समझाइश दी गई और उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a reply