मध्यप्रदेश के 14 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व की धूम
मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूरे राज्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 14 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व की धूम मची हुई है। उज्जैन में त्रिवेणी कला संग्रहालय, सांदीपनि आश्रम, नारायणा धाम मंदिर और गोपाल मंदिर, छत्री चौक में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
त्रिवेणी कला संग्रहालय, उज्जैन (23 से 27 अगस्त):
- 23 अगस्त: श्रीरामचंद्र चौहान एवं साथी कलाकारों द्वारा तालवाद्य कचहरी और मथुरा के पं. गोविन्द तिवारी एवं साथी कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति।
- 24 अगस्त: पं. गोविन्द तिवारी, गोवर्धन द्वारा रासलीला की प्रस्तुति।
- 25 अगस्त: पं. गोविन्द तिवारी एवं साथी द्वारा रासलीला और माधवास रॉक बैंड, मथुरा द्वारा भक्ति संगीत।
- 26 अगस्त: श्री रामचंद्र गांगोलिया एवं साथी द्वारा भक्ति संगीत और सुश्री पलक पटवर्धन एवं साथी द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका।
- 27 अगस्त: सुश्री शीला त्रिपाठी एवं साथी द्वारा लोकगायन और पं. गोविन्द तिवारी गोवर्धन द्वारा रासलीला।
सांदीपनि आश्रम, उज्जैन (26 अगस्त, रात्रि 10 बजे से):
- पं. गोविन्द तिवारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला, सुश्री इशिता विश्वकर्मा एवं साथी, मुंबई द्वारा भक्ति गायन और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन।
नारायणा धाम मंदिर प्रांगण, उज्जैन (25 से 27 अगस्त):
- 25 अगस्त: श्री पवन तिवारी एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा भक्ति संगीत और गिरधर गोपाल शर्मा, मथुरा द्वारा रासलीला।
- 26 अगस्त: सुश्री श्वेता गुंजन जोशी एवं साथी, धार द्वारा भक्ति संगीत और गिरधर गोपाल शर्मा द्वारा रासलीला।
- 27 अगस्त: सुश्री इशिता विश्वकर्मा एवं साथी, मुंबई द्वारा भक्ति संगीत और गिरधर गोपाल शर्मा एवं साथी द्वारा रासलीला।
गोपाल मंदिर, छत्री चौक, उज्जैन (26 अगस्त):
- राजीव शर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति।
सभी कार्यक्रम सायं 7 बजे से प्रारंभ होंगे और भक्तों को श्रीकृष्ण की दिव्यता और भव्यता का अनुभव कराएंगे