प्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री नयनी दीक्षित ने आज श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।
उज्जैन 23 अगस्त 2024: प्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री नयनी दीक्षित ने आज श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। इस पावन अवसर पर उनका पूजन श्री माधव दिलीप गुरु द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
सुश्री दीक्षित ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की आराधना की और वहां की दिव्यता और भव्यता की सराहना की। उन्होंने इस अवसर को अपने लिए विशेष बताते हुए भगवान महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर परिसर की आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
श्री माधव दिलीप गुरु के नेतृत्व में सम्पन्न हुए इस पूजन समारोह में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और भक्तगण श्री महाकालेश्वर की महिमा का अनुभव करने के लिए उपस्थित हुए।