top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक श्री जैन ने केन्द्रीय जेल में बन्दियों के लिये पेयजल हेतु ट्यूबवेल एवं एप्रोच रोड का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये जेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया

विधायक श्री जैन ने केन्द्रीय जेल में बन्दियों के लिये पेयजल हेतु ट्यूबवेल एवं एप्रोच रोड का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये जेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया


उज्जैन- केन्द्रीय जेल के अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया
कि 22 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं महिला विकास एवं सर्वधर्म कल्याण
समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति धाणक ने केन्द्रीय जेल परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के
अन्तर्गत वृक्षारोपण किया। महिला विकास एवं सर्वधर्म समिति की बहनों द्वारा जेल में बन्दियों को राखी
बांधी गई और बन्दियों द्वारा बुराई त्यागने का वचन दिया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन
कालूहेड़ा ने बन्दियों के पेयजल हेतु ट्यूबवेल एवं एप्रोच रोड की सौगात देकर जेल आधुनिकीकरण-उन्नयन
के लिये आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिये। इस दौरान जेल उप अधीक्षक श्री नवीन
कुमार नेमा, श्री सुरेश गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply