संभागायुक्त और आईजी ने अंकपात मार्ग का अवलोकन किया
उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता और आईजी श्री संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार की
शाम अंकपात मार्ग का अवलोकन किया। उनके द्वारा सान्दीपनि आश्रम के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिये
सुव्यवस्थित कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही अंकपात मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने
तथा मार्ग के बीच डिवाइडर बनाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिये कहा गया। गौरतलब है कि
सान्दीपनि आश्रम के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण प्राय: बेतरतीब ढंग से वाहन रोड
किनारे खड़े कर दिये जाते हैं। इस वजह से अंकपात मार्ग पर यातायात बाधित होता है। साथ ही दर्शन के
लिये आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी असुविधा होती है।