वार्ड-52 दमदमा में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष रखी जन-संवाद कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया
उज्जैन- गुरुवार को वार्ड-52 दमदमा में सामुदायिक भवन में जन-संवाद कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के
समक्ष रखी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप विभिन्न वार्डों में जन-संवाद
कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है, ताकि स्थानीय नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का
निराकरण एक ही स्थान पर हो सके।