गुरुवार को विद्यार्थियों को ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में टिटनस और डिप्थीरिया(टीडी) के टीके लगाये गये
नागदा- गुरुवार को विद्यार्थियों को ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में टिटनस और डिप्थीरिया(टीडी) के टीके लगाये गये। 3 महीने में नागदा ब्लॉक में 7500 से अधिक विद्यार्थियों को टीके लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।