पति और भाई की लंबी उम्र के लिए किया कजरी तीज व्रत
बिछड़ौद | गुरुवार को महिलाओं ने अपने पति, भाई, संतान और घर में सुख समृद्धि की कामना को लेकर कजरी तीज का व्रत रख माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना की। कजरी तीज माता पार्वती और भगवान शिव के मिलन उत्सव का दिन माना जाता है। इस दिन सुहागिनें व्रत रखती हैं और शिव-पार्वती की आराधना करती हैं। मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर देवी पार्वती ने अपनी कठोर तपस्या से शिव जी को प्रसन्न कर पति के रूप में प्राप्त किया था। नगर में कजरी तीज व्रत का कई महिलाओं ने उद्यापन भी किया। इस मौके पर अपने सिर पर कजरी माता की झांकी लेकर नजदीक के जलाशय पर पहुंचकर पूजा अर्चना की।