नल-जल योजनाओं को हैंडओवर करें -कलेक्टर
उज्जैन | 75 प्रतिशत से अधिक पूरी हो गई नल-जल योजनाओं का काम मिशन मोड में पूर्ण कराएं। हैंडओवर की कार्रवाई शीघ्र करें। ये निर्देश गुरुवार को जल जीवन मिशन की बैठक में कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को दिए। ग्राम वार योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मार्च तक जिले में जल जीवन मिशन के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री ने जिले में नल-जल योजना संबंधी विस्तृत जानकारी दी।