top header advertisement
Home - उज्जैन << थाने में घुसकर टीआई की कॉलर पकड़ी, पुलिसकर्मियों पर हमला; चार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

थाने में घुसकर टीआई की कॉलर पकड़ी, पुलिसकर्मियों पर हमला; चार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज


बुधवार रात उज्जैन के कायथा थाने में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। थाने में एक आरोपी को पुलिस द्वारा लाए जाने के बाद, फरियादी पक्ष ने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। यह देख पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन मामला बेकाबू हो गया और उन्होंने भी पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया।

थाना प्रभारी राजकुमार कोरी ने बताया कि सुमराखेड़ा निवासी दिलीप दीक्षा, अनीता और एक अन्य लड़की अपने मामले की रिपोर्ट लिखवाने थाने पर आए थे। आरोप था कि युवक अजय बोड़ाना पर चारों ने गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने अजय को थाने बुलाया, और जैसे ही वह आया, फरियादी पक्ष ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

आरक्षक कैलाश गरवाल ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो महिलाओं ने उनकी भी पिटाई कर दी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि टीआई कोरी को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन उन्हें भी कॉलर पकड़कर पीटा गया। यह हंगामा करीब एक घंटे तक थाने में चलता रहा।

इस पूरी घटना के बाद, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस घटना ने थाने के भीतर कानून-व्यवस्था की स्थिति और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा कर दिया है।

Leave a reply