शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की। देवासगेट थाना प्रभारी कुशलसिंह रावत को निलंबित कर दिया गया, जबकि चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल को 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। इसके अलावा, चिमनगंज थाने के तीन पुलिसकर्मियों को बिना अनुमति शहर से बाहर जाने पर निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
एसपी शर्मा ने लंबित मामलों की समीक्षा, अपराधों के त्वरित निराकरण, और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की। इस बैठक में उज्जैन शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारीगण और थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। उन्होंने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और शहर में जुआं-सट्टा और मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाने की हिदायत दी।
एसपी शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को जुआं-सट्टा और नशा विरोधी अभियान में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसी भी थाना क्षेत्र में इन गतिविधियों की शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य की लापरवाही और उदासीनता को बर्दाश्त नहीं करने का संकल्प लिया है और वे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए दृढ़ हैं।