top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना पंवासा पुलिस ने फरियादी के घर के सामने विवाद करने से मना करने पर चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को लिया हिरासत में।

थाना पंवासा पुलिस ने फरियादी के घर के सामने विवाद करने से मना करने पर चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को लिया हिरासत में।


दिनांक 20.08.24 को फरियादी निवासी माधोपुर रोड शंकरपुर ने रिपोर्ट किया की दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था तभी वो लोग फरियादी के घर के सामने आकर विवाद करने लगे उनके द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा फरियादी व उसकी पत्नी के साथ गाली गलोच कर चाकू से हमला किया गया जिस पर से थाना पंवासा पर उक्त आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
आरोपी घटना दिनांक से भी फरार था जिसकी तलाश उसके निवास स्थान व आस पड़ोसियों से समय समय पर की जा रही थी तथा मुखबिर भी पाबंद किए गए थे,जिस पर से आज दिनांक 22.08.24 को आरोपी महेंद्र उर्फ मयंक पिता कैलाश निवासी शिप्रा विहार कॉलोनी उज्जैन को हिरासत में लिया जाकर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में एसओ रविन्द्र कटारे, सउनि मोहब्बत सिंह, सउनि सावित्री कटारा आर कालीचरण, आर अविनाश व अन्य की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply