जानलेवा हमला करने वाला ईनामी बदमाश थाना बड़नगर पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी 4 साल से फरार था
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान स्तर पर की जा रही है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम द्वारा अप.क्र. 612/21 धारा 307,324,506,34 भादवि एवं आर्म्स एक्ट में फरार ईनामी बदमाश लाला उर्फ सादिक पिता सैफुउद्दीन उम्र 37 साल निवासी दिग्ठान थाना सागौर जिला धार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:-*
![◼️](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t69/1/16/25fc.png)
दिनांक 27.07.2021 को फरियादी मजहरउद्दीन पिता अजहरउद्दीन उम्र 34 साल निवासी गुलाबपुरा बड़नगर ने बताया कि उनके भाई
आजमउद्दीन पिता अजहरउद्दीन निवासी गुलाबपुरा बड़नगर को पुरानी रंजिश के चलते कोर्ट परिसर के बाहर पिस्टल से गोली चलाकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अप. क्रं. 612/2021 धारा 307,324,506,34 भादवि का प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।