जल जीवन मिशन के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
उज्जैन- 75 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं का काम मिशन
मोड में पूर्ण कराएं। इसी प्रकार पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं के हैंडओवर की कार्रवाई शीघ्र की जाए।
यह निर्देश गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक में कलेक्टर श्री
नीरज कुमार सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामवार नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर हर घर जल
सर्टिफाइड कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च तक जिले में जल जीवन
मिशन के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाए।