वार्ड-52 दमदमा में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष रखी जन-संवाद कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया
उज्जैन- गुरुवार को वार्ड-52 दमदमा में सामुदायिक भवन में जन-संवाद कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के
समक्ष रखी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप विभिन्न वार्डों में जन-संवाद
कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है, ताकि स्थानीय नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का
निराकरण एक ही स्थान पर हो सके।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश
टटवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री संजय अग्रवाल, श्री
मुकेश यादव, स्थानीय पार्षद श्रीमती सुलेखा वशिष्ठ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि जन-संवाद कार्यक्रम में निरन्तर
स्थानीय जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के
लिये निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। जन-संवाद कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया
जा रहा है। सभी लोग इसका भी लाभ लें। जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर किया जायेगा। श्रीमती
यादव ने कहा कि अगली बार जब पुन: कार्यक्रम का आयोजन आपके वार्ड में होगा, तब पिछली समस्याओं
के निराकरण से सभी को अवगत कराया जायेगा। सरकार के यह अनूठी पहल है। जन-संवाद कार्यक्रम का
अधिक से अधिक लोग लाभ लें। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी इनमें प्रदान
की जा रही है।
श्रीमती यादव ने कहा कि आमजन को जन-संवाद कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक जागरूक
किया जाये। इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि सभी लोगों को जन-संवाद कार्यक्रम के बारे में
पता लग सके। यदि आपकी समस्या का निराकरण जन-संवाद कार्यक्रम के माध्यम से होता है तो अधिक से
अधिक लोगों को इसके बारे में बतायें।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जन-संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये काउंटर
का अवलोकन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का समय-
सीमा में कार्यवाही कर निराकरण किया जाये।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने स्वयं स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदन
सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये तथा इनका शीघ्र निराकरण किये जाने के लिये कहा।
दमदमा में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने वार्ड में सड़क, पानी और बिजली से
सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन दिया। श्रीमती ललिता चौरसिया ने आवेदन दिया कि वे
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं तथा उनका बीपीएल कार्ड बनवाया जाये, ताकि उन्हें शासन की
योजनाओं का लाभ मिल सके। इस पर नगर निगम के अधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाही की जाने का
आश्वासन दिया।