संावरिया सेठ के मुख्य पुजारी पधारे उज्जैन भक्त ने लिया दर्शन लाभ
उज्जैन- सेठो के सेठ श्री ’सवारियां सेठ मंदिर मडफिया राजस्थान के मुख्य पुजारी श्री पं. हिमांशु जी अल्प प्रवास पर श्री राघव जी पांचाल के निवास स्थान तिरूपति सोलिटेयर ब्लॉक बी पंचकोशी मार्ग उज्जैन पर पधारे, जानकारी देते हुए सचिव अंकित गुर्जर ने बताया कि संक्षिप्त सूचना पर सभी कालोनी निवासी एवम् मंदिर निर्माण और विकास समिति के सदस्य भगवान के दर्शन और स्वागत के लिए राघव जी पांचाल के निवास स्थान पर पहुंचे वहां फूल माला, श्री फल, केसरिया दुपट्टे एवम् मोती की माला पहनाकर पूज्य श्री का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विवेक जी मालवीय ने महाराज श्री की अगवानी की इस अवसर पर उपस्थित जनों में सर्व श्री सचिव अंकित जी गुर्जर, संगठन मंत्री संतोष जी रघुवंशी, मंत्री किशोर जी जूनवाल, सह मीडिया प्रभारी डॉ. वीरेंद्र चौहान, श्री दादू बना, कपिल जी तिवारी, खाटू श्याम वाले मेहता जी, कार्यकारणी सदस्य युवराज बना, अभिजीत बना आदि पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थिति रहे।