नगर निगम करेगा सिंहस्थ प्रकोष्ठ का गठन - आयुक्त श्री आशीष पाठक नगर निगम की बैठक मे निगम आयुक्त ने दिये निर्देश
उज्जैन- सिंहस्थ महापर्व आस्था व श्रद्धा का महापर्व है जिसकी तैयारीयां प्रारम्भ हो गई है उज्जैन नगर पालिक निगम शीघ्र ही पृथक से एक सिंहस्थ प्रकोष्ठ का गठन कर उसके माध्यम से सिंहस्थ 2028 की तैयारिया प्रारम्भ करने जा रहा है।
यह बात बुधवार को नगर निगम कार्यालय छ़त्रपति शिवाजी भवन के सभागृह में निगम अधिकारियांे की एक औपचारिक बैठक लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने कही। आपने सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि सिंहस्थ महापर्व में नगर निगम की महती भूमिका है सभी विभाग अपने - अपने विभाग के होने वाले कार्यो का इस्टीमेट बनाकर शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करं,े जिससे की शासन स्तर पर राशि स्वीकृत करायी जा सके। सिंहस्थ के कार्यो मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाये यह औपचारिक बैठक है बाद मे अलग से सभी विभागांे की क्रमानुसार पृथक पृथक बैठक ली जायेगी।
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कहा सेटेलाइट टाउन बनना है कहॉ फायर सब स्टेशन एवं पार्किंग स्थल बनना है उनका स्थान चिन्हित करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाये, यह भी आवश्यक है कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानांे पर पेट्रोल- डीजल पम्प, सी.एन.जी पम्प, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, ट्रांसफर स्टेशन, सभी हाईटेक व्यवस्था होगी जिसका अभी से परिक्षण कर स्थल चयन किया जाये। मेला क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे शौचालय का निर्माण किया जाना होगा ।
प्रकाश विभाग, वर्कशाप विभाग एवं पी. एच. ई. भी अपने स्तर पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के मान से तैयारी शुरू कर दें, विशेषकर पीएच. ई विभाग उज्जैन दक्षिण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रस्ताव तैयार करें, नगर निगम आई. टी. विभाग भी अपने स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी कर प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करे। सिंहस्थ के प्रथम चरण मे शहर के आंतरिक मार्गो का चौड़ीकरण होना है जिसकी कार्रवाई प्रचलित है।
बैठक मे अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य , कृतिका भीमावद, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री पी. सी. यादव, श्री राकेश गुप्ता, श्री एन.के. भास्कर, सहित झोनल अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।