वार्ड क्र. 41 में आयोजित हुआ जनसंवाद शिविर शिविर के माध्यम से किया जा रहा नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण -निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव
उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुशार उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से जनसंवाद शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बुधवार दिनांक 21.08.2024 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक वार्ड क्रमांक 41 अंतर्गत पांड्या खेड़ी स्थित प्रियदर्शनी स्कूल में क्षेत्र के रहवासियों हेतु जनसंवाद शिविर का आयोजन निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय की उपस्थिति में किया गया।
शिविर में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधा से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु 16 शासकीय विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहें।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि जन संवाद शिविर का इतना अच्छा सकारात्मक प्रभाव वार्डों में हो रहा है जिसमे शासन की समस्त योजनाएं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है, आप सभी के द्वारा जो समस्याएं शिविर में बताई जा रही है उन पर संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाकर प्राथमिकता के साथ उनका निराकरण किया जा रहा है।