महाकाल पुलिस ने होटल कर्मचारी से शराब सेवन के लिए रुपए मांगने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
दिनांक 26.07.24 को थाना महाकाल पर फरियादी (होटल में रूम लगाने का कार्य करने वाला) भारत माता मंदिर रोड पर राधा कृष्ण होटल के सामने रूम लगाने के लिए खड़ा था तभी तीन लोग आए और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे नही देने पर मेरे साथ गाली गलोच कर मारपीट की व चाकू के पिछले हिस्से से मारा जिस पर से थाना महाकाल पर तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में थाना महाकाल पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी की जाकर आरोपियों के निवास स्थान व आस पड़ोसियों से पूछताछ की जाकर निरंतर तलाश की जा रही थी, जिस पर से पुलिस टीम घटना में शामिल आरोपी विष्णु, प्रदीप को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। आरोपी अनमोल घटना दिनांक से ही फरार था जिसे दिनांक 21.08.24 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया जाकर माननीय न्यायलय से एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
▪️आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड –
01.आरोपी अनमोल पिता सुधाकर निवासी पानी की टंकी ढाबा रोड के विरुद्ध मारपीट, गाली गलोच,हत्या का प्रयास, गृह अतिचार,डकैती की तैयारी,हफ्ता वसूली आर्म्स अधिनियम जैसी धाराओं में एक दर्जन के करीब प्रकरण दर्ज है।
02.विष्णु निवासी जुना सोमवारिया उज्जैन(पूर्व से गिरफ्तार)
03.प्रदीप निवासी जुना सोमवारिया उज्जैन(पूर्व से गिरफ्तार)
▪️सरहानीय भूमिका
थाना प्रभारी श्री अजय वर्मा, उनि. हेमंत जादौन,उनि. कविता मंडलोई एवम् अन्य की मुख्य भूमिका रही।