top header advertisement
Home - उज्जैन << इंटरनेशनल कांफ्रेंस में गिनती की श्रोता पहुंचे

इंटरनेशनल कांफ्रेंस में गिनती की श्रोता पहुंचे


विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा गुरुवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ऑनलाइन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संबोधित किया गया। सम्मेलन में अधिकांश लोग बाहर से आए थे। खास बात यह थी कि आयोजन में विक्रम विश्वविद्यालय के गिनती के शिक्षकों के अलावा अन्य प्रोफेसर, एसोसिएट्स प्रोफेसर, व्याख्याता, अतिथि शिक्षकों ने भी दूरी बना ली थी।

विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जंयती सभागृह में गुरूवार को सुबह भारत में पुस्तकालय व्यवसाय में विक्रम विश्वविद्यालय के प्रथम विजिटिंग प्रो. डॉ. एसआर रंगनाथन के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बदलती शिक्षा और सामाजिक संरचना में पुस्तकालयों के लिए अवसरों और चुनौतियों पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑनलाइन जुड़कर संबोधन दिया। अतिथि के रूप में संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, डॉ. बीआर अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के डीन एवं एसएलए एशिया कम्युनिटी के अध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह, कुल सचिव डॉ अनिल शर्मा, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो. सोनल सिंह थे। अध्यक्षता कुलगुरू प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने की।

Leave a reply