मल्टीनेशल कंपनी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमरनाथ से पैदल उज्जैन पंहुचा:3600 किमी की पैदल यात्रा जाएंगे
दिल्ली की मल्टीनेशनल कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपिल सिंह अमरनाथ से रामेश्वरम तक की पैदल यात्रा पर निकले हैं। कपिल अब तक 2000 किमी की यात्रा कर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां उनकी पत्नी समेत परिवार के लोगों ने हौसला बढ़ाया।
कपिल अमरनाथ से से जल भरकर रामेश्वरम तक की करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर 30 जून को निकले थे। कपिल ने बताया कि अमरनाथ से गोल्डन टेम्पल, महाकाल मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर, आदि योगी बाबा दर्शन करते हुए रामेश्वरम दर्शन करूंगा।
कपिल अपनी यात्रा के दौरान रोज पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश देते हैं। अमरनाथ से पैदल चलकर करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा कर 55 दिन में पूरी कर अब उज्जैन पहुंचे हैं। कपिल ने कहा खाने पिने और देखभाल के लिए साथ में एक गाडी भी चल रही है। रोजाना कई लोग बीच में मदद भी करते है , कई बार मंदिर में सो जाते है।
कपिल ने कहा कि मल्टीनेशनल कम्पनी ने मेरे प्रण को देखते हुए मुझे चार महीने की छुट्टी दी है। अगले दो माह में करीब 1500 किमी और पैदल चलकर अपनी यात्रा सम्पन्न करूंगा।
कपिल सिंह की यह यात्रा न केवल भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण है बल्कि यह व्यक्तिगत समर्पण और पर्यावरण के प्रति उनके लगाव को भी दर्शाती है। 30 जून को अमरनाथ से शुरू की गई इस यात्रा में उन्होंने अब तक 2000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए हैं।
उनकी यात्रा के दौरान परिवार का समर्थन और हौसला बढ़ाना उनकी यात्रा के महत्वपूर्ण हिस्से की तरह है। कपिल का यह संकल्प कि वह हर दिन पौधरोपण करेंगे और पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करेंगे, उनकी यात्रा को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।
इसके अलावा, उनके द्वारा की गई योजना और मल्टीनेशनल कंपनी से मिली चार महीने की छुट्टी उनकी मेहनत और लगन को प्रमाणित करती है। साथ में चलने वाली गाड़ी और रास्ते में मिलने वाली मदद भी इस लंबी यात्रा को सफल बनाने में योगदान दे रही है।
अगले दो महीनों में 1500 किमी की दूरी तय करने के बाद, कपिल अपनी यात्रा को समाप्त करके रामेश्वरम पहुंचेंगे, जहां उनका अंतिम उद्देश्य पूरा होगा।
कपिल की यह यात्रा केवल एक भौगोलिक यात्रा नहीं, बल्कि यह उनके जीवन की एक गहरी यात्रा भी है, जो धैर्य, दृढ़ता और पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।